केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज जोधपुर के भदवासिया सब्जी मंडी के सी ब्लॉक में आमलकी अमावस्या एकादशी और होली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की। शेखावत ने 'एक सुप्रभात ठाकुर जी के गैरियो संग' होली स्नेह मिलन समारोह में फूलों की होली खेली और सभी के साथ ठाकुर जी के भजन भी गाए। गैरियो संग फाग के गीतों पर थिरकते भी नजर आए।