जयपुर 24, जुलाई।
राजस्थान में दम तोड़ रही संस्कृत शिक्षा।
आचार्य स्तर तक के महाविद्यालयों में एक एक आचार्य के भरोसे चल रहा शिक्षण कार्य। विद्या संबल योजना के द्वारा किसी तरह सुचारु चल रही शिक्षा पर लगा ताला। बच्चे पढ़ने को तरसे। प्रभारी प्राचार्यों के भरोसे कॉलेज शिक्षा हुई तार तार। संस्कृत शिक्षकों को करना पड़ा शिक्षा संकुल का घेराव।