मंत्रीअविनाश गहलोत के बयान पर डोटासरा का कटाक्ष
सरकार नहीं करना चाहती पंचायत राज के चुनाव
एक साल की देरी हो चुकी है पंचायत राज के चुनाव में- डोटासरा
न्यूज़-75, जयपुर, 24 जुलाई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पंचायत राज के चुनाव और निकाय चुनाव को एक साथ करने के मंत्री अविनाश गहलोत के बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अविनाश गहलोत भजनलाल थोड़े ही हैं, जो यह फैसला करेंगे। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई भी मंत्री किसी भी मुद्दे पर बयान देने आगे आ जाता है, जबकि पंचायत राज चुनाव और निकाय चुनाव करना राज्य चुनाव आयोग का काम है। उन्होंने कहा कि पहले ही इन चुनाव में एक साल की देरी हो चुकी है। वह लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं ताकि पंचायत राज के चुनाव जल्द से जल्द कराए जा सके।
शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री के कार्यकलाप को लेकर भी डोटासरा ने तंज कसा और कहा कि शिक्षा विभाग केवल आरएसएस के लोगों को प्रतिनियुक्ति में लगाने का माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का काम दौरे कर केवल ग्राम सेवकों को सस्पेंड करने का रह गया है।