भाजपा से राज्यसभा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू ने मुख्यमंत्री की मुलाकात

भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर मिले रवनीत सिंह बिट्टू

भाजपा ने रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान की राज्यसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

रवनीत सिंह बिट्टू आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

जयपुर, 21 अगस्त। भाजपा ने केन्द्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान की राज्यसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। श्री बिट्टू आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
उनका सीट पर जीतना तय है क्योंकि कांग्रेस ने कल ही राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नहीं उतारने की बात कही है। इससे पहले कल रवनीत सिंह बिट्टू जयपुर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात के दौरान उन्हे आगामी राज्यसभा के उप-चुनाव के लिए हार्दिक बधाई एवं विजय के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और राजस्थान के विकास के लिए आगामी कार्ययोजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की। 
मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और विधि मंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.