नई दिल्ली 1 सितम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों को लेकर यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। मुलाकात में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 से 11 दिसंबर में होने जा रहे राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर आमंत्रित किया है।
इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के राजनीतिक हालात और प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर भी चर्चा की है। अंदरखाने से खबर है कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की है, साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के साथ डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के मामले को लेकर भी प्रधानमंत्री को वस्तु स्थिति से अवगत कराया है।