सशक्तता की एक मिसाल हैं ये बच्चे : गजेंद्र सिंह शेखावत

नवज्योति मनोविकास केंद्र, जोधपुर के बच्चों ने जीता सिल्वर मेडल

नई दिल्ली, 5 सितंबर। स्पेशल ओलंपिक्स भारत के स्पोर्ट्स सेंटर नवज्योति मनोविकास केंद्र, जोधपुर के बच्चे आज केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलने पहुंचे। शेखावत ने कहा कि ये बच्चे सशक्तता की एक मिसाल हैं। 

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री बोले, राजस्थान की बढ़ाई है शान

श्री शेखावत ने कहा कि दीपिका व्यास, पूनम भाटी, पवन कुमार, शांतनु सिंह राठौर और शोएब अंसारी ने नेशनल ‘बोचे और बॉलिंग चैंपियनशिप’ में सिल्वर मेडल हासिल कर राजस्थान की शान बढ़ाई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनसे मिलकर मेरी भी ऊर्जा बढ़ गई। इन बच्चों से सीख मिलती है कि सफलता केवल शारीरिक और मानसिक स्थिति की मोहताज नहीं है। दिशा मिल जाने पर बड़ी से बड़ी बाधा भी पार हो जाती है। उन्होंने मास्टर ट्रेनर महेश कुमार पारीक को इन ‘नायाब हीरों’ को तराशने के लिए बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.