गर्भाधान संस्कार कार्यशाला का आयोजन

गर्भाधान संस्कार कार्यशाला का आयोजन

जयपुर 1 सितंबर। भारतीय अभ्युत्थान समिति जयपुर द्वारा रविवार को एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज में गर्भाधान संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता गुजरात आयुर्वेद विवि के पूर्व प्राचार्य डॉ हितेश जानी ने बताया कि दिव्य गर्भ संस्कार विज्ञान हमारी वैदिक संस्कृति के संस्कारों का प्राण है। काल के कुचक्र और षड्यंत्र द्वारा विश्व की प्राचीनतम एवं सर्वाधिक वैज्ञानिक शिक्षा एवं चिकित्सा पद्धति क्रमशः गुरुकुल एवं आयुर्वेद को भुला दिया तथा पुरातन कहकर झुठला दिया गया। गर्भ संस्कार गर्भ में शिशु को मां द्वारा जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण है जो एक मनोवैज्ञानिक तथा आध्यात्मिक प्रक्रिया है। गर्भ संस्कार विज्ञान एक ऐसी कुंजी है जिससे बालक में रूप गुण बल बुद्धि विद्या इत्यादि को वैज्ञानिक ढंग से प्रत्यारोपित कर सकते हैं।कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक और अभ्युत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र अग्रवाल, संघ के वरिष्ठ प्रचारक गुणवंत सिंह, एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी एवं प्रोफेसर डॉ मोनिका राठौड़ सहित शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे। आयोजन से जुड़े विवेक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से नवदंपति और चिकित्सकों की भी सहभागिता रही। डॉ रमेश चंद्र अग्रवाल ने आगंतुकों का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सभी के लिए मंगल कामना के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.