न्यूज़ 75, जयपुर- 17 जुलाई।
जयपुर के दादिया में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में पुलिस थानों, सशस्त्र बलों, दूप कैरियर तथा प्रशिक्षण कार्यों के लिए 100 नए पुलिस वाहनों को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि यह कदम राज्य की कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, सुदृढ़ और साधन-संपन्न बनाएगा।