केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में गुरुवार को जयपुर के ग्राम दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ। उन्होंने कार्यक्रम में अन्न भण्डारण गोदाम, मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण किया। साथ ही, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम वितरण किया गया।