1 सितंबर से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात
न्यूज़-75, जयपुर 21 अगस्त।
16वीं विधानसभा का चतुर्थ सत्र आगामी 1 सितम्बर शुरू होने जा रहा है। मानसून सत्र से पहले आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से की मुलाक़ात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे 10 मिनट समस्त विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के विधानसभा पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक लोकेश शर्मा भी मौजूद रहे।