पन्‍द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का अष्‍टम सत्र आज से

    जयपुर, 23 जनवरी। राजस्‍थान विधानसभा का आठवां सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सदन की कार्यवाही राज्‍यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से शुरू होगी। राज्‍यपाल श्री मिश्र के विधानसभा पहुंच ने पर विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शान्ति धारीवाल और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा स्‍वागत करेंगे। इस दौरान राज्‍यपाल को आरएसी बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। विधानसभा के इस सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का पांचवा और आखिरी बजट पेश करेंगे। लेकिन इससे पहले सरकार को पेपर लीक, कानून व्यवस्था, बिजली और फसल खराबे के मुदृदे पर विपक्ष का सामना करना है। पेपर लीक के मामले को लेकर सरकार अपने ही पार्टी के सदस्यों के निशाने पर है। कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे का मामला भी सदन में जरूर गूंजेगा, क्योंकि इस मामले में नियमों और व्यवस्था को लेकर पक्ष और विपक्ष की अपनी व्याख्या है। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी और कई कर्मचा​री संगठनों ने सदन को घेरने की चेतावनी भी दी है। साल के अंत में चुनाव होने है, ऐसे में इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर अपनी ताकत दिखाने का कोई मौका नहीं चूकेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.