वीर सावरकर की पुण्यतिथि
0
February 26, 2023
स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर राजधानी जयपुर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी कड़ी में सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान की राजस्थान शाखा की ओर से सीकर रोड स्थिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजावास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान राजस्थान शाखा की प्रदेश संयोजक श्रीमति विजय पारीक सहित गणमान्य लोगों ने वीर सावरकर को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजस्थान शाखा के सह संयोजक राघव गर्ग ने बताया कि जयपुर के बनीपार्क स्थिति सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान के कार्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री चतुर्वेदी ने सावरकर के जीवन और मुल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सावरकर जी के बताये रास्ते आज भी प्रासंगिक है। कार्यक्रम में गणमान्य लोगों सहित करीब 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।