10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड

अजमेर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इन्हें संबंधित स्कूल की ओर से उन्हें आवंटित आईडी पासवर्ड से डाउनलोड कर हार्ड कॉपी प्रमाणीकरण करने के बाद संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित  किए जाएंगे। बोर्ड प्रशासक बीएल मेहरा ने बताया कि नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम 4 मार्च से शुरू हो जाएगा, जो अंतिम परीक्षा तिथि 12 अप्रैल तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। गौरतलब है कि 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च और दसवीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो रही हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.