जयपुर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की ओर से शासन सचिवालय के परिसर में बुधवार को होली से पूर्व त्योहार की मिठास और अपनेपन के एहसास को समेटे तीन दिवसीय राजीविका प्रदर्शनी की शुरूआत हुई। त्योहार के आनंद को दोगुना करने के लिए प्रदर्शनी में होली के रंगों से लेकर लजीज मिठाइयों तक विभिन्न उत्पादों की आकर्षक स्टॉल लगाई गई हैं।
इन स्टॉल्स में विभिन्न क्लस्टर और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए उत्पादों की बिक्री की जा रही है। इनमें हर्बल गुलाल, ऑर्गेनिक मसाले, बाजरे के लड्डू, कुरकुरे, बिस्कुट, न्यूजपेपर और चिप्स के पैकेट से बने बैग, नमकीन, पापड़ और अचार शामिल हैं।
यह प्रदर्शनी सचिवालय में 3 मार्च तक जारी रहेगी। गौरतलब है कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं न सिर्फ अपने हुनर को पहचान दे रही हैं, बल्कि आर्थिक लाभ अर्जित कर परिवार को भी सशक्त बनाने में जुटी हैं।