एडीजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आज से अपनी रेंज के दौरे पर।
कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम और लंबित प्रकरणों की करेंगे समीक्षा।
जयपुर, 02 सितम्बर। राज्य में आज से एडीजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपनी-अपनी रेंज का दौरा कर कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम तथा लंबित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे फीडबैक लेकर अपराधों पर लगाम कसेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक में इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये थे। पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने बताया कि सभी रेंज प्रभारी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस को रेंज का दौरा कर कानून व्यवस्था की स्थिति और अपराधों की रोकथाम तथा लम्बित मामलों की समीक्षा कर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये गये हैं। श्री साहू ने बताया कि सभी रेंज प्रभारी एडीजी अपने दौरे के दौरान सुरक्षा सखियों से बात कर महिला और बाल अपराधों से संबंधित मामलों के बारे में अलग से फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही सभी रेंज में निर्भया स्क्वाड, एंटी रोमियो स्क्वाड और महिला हेल्पलाइन की सक्रियता की भी विस्तार से समीक्षा की जाएगी।