जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी सदस्यता का नवीकरण प्रमाण पत्र देकर अभियान का करेंगे शुभारंभ
जयपुर, 02 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी आज से सदस्यता अभियान शुरू कर रही है। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी सदस्यता का नवीकरण प्रमाण पत्र देकर अभियान का शुभारंभ करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के सभी वर्तमान सदस्यों को अपनी सदस्यता का नवीकरण कराना होगा। पार्टी संविधान के अनुसार प्रत्येक पांच से छह वर्ष पर सदस्यता अभियान चलाया जाता है। यह अभियान आज से दस नवम्बर तक विभिन्न चरणों में आयोजित होगा। मिस्ड कॉल और क्यू आर कोड स्कैन कर और पार्टी की वेबसाइट के माध्यम से सदस्यता ली जा सकेगी। जिन क्षेत्रों में इंटरनेट सुविधा नहीं होगी, वहां पर ऑफलाइन भी सदस्यता ग्रहण की जा सकेगी। इधर, प्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान कल से शुरू होगा। प्रदेश के सभी 51 हजार बूथों पर एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के प्रदेश संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड सहित भाजपा पदाधिकारी सदस्यता ग्रहण करेंगे।