जयपुर के झालाना के जंगल में छलका झरना



जयपुर के झालाना के जंगल में छलका झरना

जयपुर, 02 सितम्बर। राजधानी जयपुर में मानसून में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस बार औसत से ज्यादा बारिश के चलते पानी की आवक भी बनी हुई है। राजधानी जयपुर से जुड़े वन क्षेत्र झालाना के अंदर इस बार सालों बाद झरना छलक उठा। कल देर रात हुई तेज बारिश के कारण यह झरना छलकने लगा है। लेपर्ड सफारी के क्षेत्र में आने वाले इस झरने से पर्यावरण प्रेमियों में खुशी की लहर है। यह झरना झालाना में माता के मंदिर के पास स्थित है। जैसे ही झरने में पानी आने की बात सामने आई, माता के मंदिर में दर्शन करने आए लोगों ने इस झरने के दृश्य का लुफ्त उठाया। मंदिर के पास होने की वजह से इस झरने को आमजन निहार सकेंगे। इस वन क्षेत्र में और भी कई जगह झरने हैं, लेकिन सफारी बंद होने के कारण दूसरे झरने आमजन नहीं देख पाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.