दुनिया पर राज करेगा रुपया is indian Rupee would be global king?

वह दिन अब दूर नहीं जब भारत का रुपया दुनिया पर राज करेगा। भारत की करेंसी रुपया दुनियाभर में ग्लोबल करेंसी #Global currency के रूप में स्वीकार्य होगा। मोदी सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत कोरोना काल के दौरान हो गई थी। आपदा में अवसर की बात करने वाली मोदी सरकार ने इस आपदा को लेकर जहां पूरे विश्व समुदाय की वैक्सीन, अन्न और दूसरी कई वस्तुओं से सहायता की, वही विश्व व्यापार की पद्धति को भी बदला। रूस यूक्रेन युद्ध में मोदी सरकार की इस पहल को और मजबूती मिली। मौके का फायदा उठाते हुए मोदी सरकार ने रूस से सस्ते में तेल और वह भी डॉलर के बजाय रुपए में खरीदा।

रुपये को और ताकतवर बनान लक्ष्य
भारतीय करेंसी रुपये #Indian #Currency #Rupee का अंतरराष्ट्रीयकरण यानी डॉलर की तरह आने वाले समय में पूरी तरह से कारोबार रुपये में करना मुमकिन हो जाएगा।  Director General of #Foreign #trade DGFT ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करके रुपये में विदेशी कारोबार के रास्ते में आने वाले ब्रेकर्स या दिक्कतों की आशंका को खत्म कर दिया है। दरअसल, सरकार की मंशा साल 2047 तक इंडियन करेंसी को अंतरराष्ट्रीय करेंसी के तौर पर स्थापित करने की है। इसका मकसद साफतौर पर देश को आजाद हुए 100 साल होने पर भारतीय करेंसी रुपये को दूसरी करेंसियों के बराबर ताकतवर बनाना है।

डॉलर #Dollar पर कम होगी निर्भरता
RBI डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए रुपये में विदेशी कारोबार को बढ़ावा देना चाहता है। पिछले महीने #RBI और वित्त मंत्रालय #Finance ministry ने बैंकों और कारोबारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों से रूपये में आयात-निर्यात लेनदेन को बढ़ावा देने को कहा था।
RBI से मंजूरी मिलने के बाद खोले वोस्ट्रो खाते
RBI ने विदेशों में कारोबार संबंधी दिशा-निर्देशों की घोषणा पिछले साल जुलाई में की थी। इसके बाद रूस के दो बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक @RBI से अनुमति मिलने के बाद नई दिल्ली में विशेष ‘वोस्ट्रो खाते’ खोले हैं, जिससे विदेश में रुपये में कारोबार संभव हो सकेगा। रूस के सबसे बड़े बैंक स्बरबैंक और दूसरे सबसे बड़े बैंक वीटीबी बैंक किसी अन्य देश के ऐसे पहले बैंक हैं जिन्हें रुपये में कारोबार करने की मंजूरी मिली है।
इससे पहले, RBI ने सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक को रूस के गैजप्रोमबैंक के साथ विशेष ‘वोस्ट्रो’ खाता खोलने की अनुमति दी थी। इस प्रकार का खाता होने से भारत तथा रूस के बीच व्यापार के लिए भुगतान रूपये में करने की सुविधा मिलेगी। इस तरह भारतीय मुद्रा में सीमापार व्यापार करना संभव हो पाएगा।

RBI ने 18 देशों के बैंकों को रुपये में अंतरराष्ट्रीय कारोबार करने की इजाजत दे दी है-

RBI ने यह कदम रुपये में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए और दुनिया भर में बसे भारतीय कारोबारियों की सहूलियत बढ़ाने के लिए उठाया है। अभी कुछ दिन पहले ही संसद में वित्त मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई थी कि आरबीआइ की तरफ से 18 देशों के 60 बैंकों को रुपये में अंतरराष्ट्रीय कारोबार करने के लिए भारत में विशेष वोस्ट्रो बैंक खाता खोलने की इजाजत दी गई है।
जिन देशों के बैंकों को इसकी इजाजत दी गई है, उनमें बोत्सवाना, फिजी, गुयाना, जर्मनी, इजरायल, केन्या, मलेशिया, मारीशस, म्यांमार, न्यूजीलैंड, ओमान, रूस, सेशल्स, सिंगापुर, श्रीलंका, तंजानिया, यूगाांडा और ब्रिटेन शामिल है।
मलेशिया पहला देश है जिसके बैंक ने आरबीआइ से इजातत मिलने के उस भारतीय बैंक का भी चयन कर लिया है जिसके यहां उसे वोस्ट्रो खाता खोलना है।
बाकी देशों की तरफ से भी धीरे-धीरे इस बारे में आगे बढ़ने की संभावना है। इन देशों की सूची में अभी तक सिर्फ रूस ही एकमात्र ऐसा देश है जो खुलेआम भारत के साथ रूपये में कारोबार करने पर जोर देता रहा है।
क्या होता है वोस्ट्रो एकाउंट ?
वोस्ट्रो खाता #Vostro Accounts एक ऐसा खाता होता है, जो घरेलू बैंक {भारत में स्थित कोई बैंक} किसी विदेशी बैंक के खाते में अपने यहाँ घरेलू मुद्रा {भारतीय रुपये} में रखते हैं, ऐसा खाता वोस्ट्रो खाता कहलाता है।

Conclusion:

किसी भी देश की ताकत उसकी मुद्रा #Currency, उसके विदेशी मुद्रा भंडार #Foreign #Reserve और सोने के स्टॉक्स #Gold Reserve से आंकी जाती है। जिस देश की मुद्रा जितनी ज्यादा मजबूत होती है, उस देश का व्यापार भी उतना ही मजबूत होता है। अमेरिका #Global #Leader है क्योंकि उसकी  #Currency ग्लोबल करेंसी है, भारत का रुपया भी जब #Global Currency के रूप में मान्य होगा, तो भारत भी पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा और दुनिया का सिरमौर होगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.